Covid Emergency Symptoms: Covid-19 or say corona virus is not a disease like common cold or flu. Its symptoms are more severe than the common viral fever and persist for a long time even after recovery. This is the reason why experts are advising Covid patients to be alert even after recovery. It is common for some time to have weakness or tiredness after recovering from Kovid, but there are some such symptoms, which should immediately contact a medical expert. During this, even the slightest negligence can prove to be fatal for you.
Covid Emergency Symptoms: कोविड-19 या कहें कोरोना वायरस आम सर्दी-ज़ुकाम या फ्लू के तरह की बीमारी नहीं है। इसके लक्षण आम वायरल बुख़ार के मुकाबले ज़्यादा गंभीर होते हैं और स्वस्थ होने के बाद भी लंबे समय तक परेशान करते हैं। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स कोविड के मरीज़ों को रिकवरी के बाद भी सचेत रहने की सलाह दे रहे हैं। अगर आप या आपके परिवार में कोई हाल ही में कोविड से रिकवर हुआ हो तो पोस्ट कोरोना रिकवरी में दिखें 6 लक्षण जानलेवा, डॉक्टरों की सलाह । कोविड से ठीक होने के बाद कुछ समय कमज़ोरी या थकावट होना आम बात है, लेकिन कुछ ऐसे भी लक्षण हैं, जिनके दिखने पर फौरन मेडिकल एक्सपर्ट से संपर्क करना चाहिए। इस दौरान ज़रा सी भी कोताही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
#PostCoronaRecovery6Symptoms